ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab News: हिंदू नेताओं के घरों पर पेट्रोल बम फेंकने के मामले में चार लोग गिरफ्तार

इनमें से एक मुनीश था बब्बर खालसा इंटरनेशनल के संपर्क में
गिरफ्तार किए गए आरोपी। फोटो स्रोत पंजाब पुलिस के एक्स अकाउंट से
Advertisement

वीरेन्द्र प्रमोद/निस, लुधियाना, 5 नवंबर

Punjab News: पुलिस ने 16 अक्टूबर और 2 नवंबर को यहां अलग-अलग इलाकों में दो हिंदू नेताओं योगेश बख्शी (शिवसेना भारत वंशी) और हरकीरत सिंह खुराना (शिवसेना हिंद) के घरों पर फेंके गए पेट्रोल बमों की गुत्थी सुलझा ली है।

Advertisement

पुलिस कमिश्नर लुधियाना कुलदीप सिंह चहल ने मंगलवार को यहां मीडियाकर्मियों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मुनीश विदेश में रहने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के कट्टर आतंकवादी हरजीत सिंह उर्फ ​​लाडी के निर्देशों पर ऐसी गतिविधियां कर रहा था।

चहल ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह भी पता चला है कि मनीष ने एक गुट बनाया था, जिसने कुछ महीने पहले रूपनगर में विश्व हिंदू परिषद के नेता विक्रम प्रभाकर की हत्या की थी। यह सफलता पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस फोर्स के संयुक्त अभियान का नतीजा है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इन घटनाओं का मुख्य उद्देश्य पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करना था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने इन घटनाओं को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि बख्शी और खुराना दोनों ही आतंकवादियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय और मुखर थे। पुलिस ने लुधियाना में हुई वारदातों में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए लोगों में रविंदरपाल सिंह, अनिल , जसविंदर सिंह और मनीष शामिल हैं, जबकि लवप्रीत सिंह अभी भी फरार है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsLudhiana Petrol Bomb Casepunjab newsPunjab Policeपंजाब पुलिसपंजाब समाचारलुधियाना पेट्रोल बम केसहिंदी समाचार