मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab News : पूर्व विधायक जीरा का दावा- कुछ व्यक्तियों ने मेरे वाहन पर की गोलीबारी, 6 गोलियां चलाई गईं

पीछा कर रही कार की सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराई
Advertisement

फिरोजपुर, 4 फरवरी (भाषा)

कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने दावा किया कि सोमवार रात जब वह फिरोजपुर से जीरा शहर जा रहे थे तो शेर खान गांव के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी कार पर गोलियां चलाईं।

Advertisement

जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) अध्यक्ष जीरा ने कहा कि वह फिरोजपुर से वापस आ रहे थे। जब हमारी कार शेर खान गांव के पास पहुंची, तो मेरे वाहन चालक ने बताया कि एक कार लगातार हमारा पीछा कर रही है। हमने गांव के पास अपनी गाड़ी रोक दी और जो कार हमारा पीछा कर रही थी, वह भी हमारे ठीक पीछे रुक गई।

फिर, मैंने अपने वाहन चालक से कार को तेज गति से चलाने को कहा, लेकिन दूसरी गाड़ी लगातार हमारा पीछा कर रही थी और अचानक किसी ने मेरी कार को निशाना बनाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। कुल मिलाकर मेरी कार पर 6 गोलियां चलाई गईं। उन्होंने पीछा कर रही कार की सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराई है।

मुझे पहले भी गैंगस्टर से धमकियां मिलती रही हैं। पुलिस अधीक्षक रणधीर कुमार ने कहा कि पुलिस को आपातकालीन नंबर पर एक कॉल आई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस तथ्यों की पुष्टि कर रही है और मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsFirozpur NewsHindi NewsKulbir Singh Ziralatest newsPunjab Policeकुलबीर सिंह जीरादैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज
Show comments