Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab News: ‘ड्रग मनी’ मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया सात दिन के पुलिस रिमांड पर

चंडीगढ़, 26 जून (बेव डेस्क) Punjab News:  पंजाब की राजनीति में हलचल मचाते हुए शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। मजीठिया पर 540 करोड़...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 26 जून (बेव डेस्क)

Punjab News:  पंजाब की राजनीति में हलचल मचाते हुए शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। मजीठिया पर 540 करोड़ रुपये से अधिक की ‘ड्रग मनी’ (नशीले कारोबार से प्राप्त धन) के शोधन में संलिप्त होने का आरोप है। वीरवार को कोर्ट ने मजीठिया को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब अगली पेशी 2 जुलाई को होगी।

Advertisement

विजिलेंस ब्यूरो की छानबीन में सामने आया है कि मजीठिया ने चल और अचल संपत्तियों में भारी वृद्धि की, जिसके पीछे कानूनी स्रोतों की पुष्टि नहीं हो सकी। ब्यूरो के मुताबिक, मजीठिया और उनकी पत्नी अकाली विधायक गनीव कौर मजीठिया के नाम पर बड़ी संपत्तियां, कंपनियों में बेहिसाब नकदी और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग के माध्यम से लेन-देन हुए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि मजीठिया की सराया इंडस्ट्रीज में कथित ड्रग मनी का निवेश किया गया था। जांच के दौरान 30 से अधिक मोबाइल, लैपटॉप, दस्तावेज़ और डायरीज़ जब्त की गई हैं। अकाली दल ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर समेत कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बदले की कार्रवाई है।

मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "यह तो शुरुआत है, अभी और बड़ी मछलियां पकड़ी जाएंगी। हम नशा कारोबार के पीछे बैठे जनरलों तक पहुंचेंगे, सिपाहियों तक सीमित नहीं रहेंगे।"

Advertisement
×