Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab News: फिरोजपुर पुलिस का हथियार तस्करों पर शिकंजा, 11 पिस्टल और 21 मैगजीन बरामद किए

दो संदिग्ध मोटरसाइकिल में ले जा रहे थे हथियार, रोकने पर मोटरसाइकिल छोड़ हुए फरार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बरामद हथियार। स्रोत डीजीपी के एक्स अकाउंट से
Advertisement

फिरोजपुर, 14 नवंबर (ट्रिन्यू)

Punjab News:  फिरोजपुर पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को रोका, लेकिन वह मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। मोटरसाइकिल में 11 पिस्टल और 21 मैगजीन बरामद हुए हैं। पंजाब के डीजीपी ने अपने एक्स अकाउंट पर डाली पोस्ट में यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस ने इन संदिग्धों को मोटरसाइकिल पर हथियारों के साथ जाते हुए रोका, लेकिन दोनों संदिग्ध अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस की तत्परता और त्वरित समन्वय से संदिग्धों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए।

सघन जांच के बाद, पुलिस टीमों ने मोटरसाइकिल का सुराग फरीदकोट तक खोज निकाला, जहां इसके पंजीकृत मालिक को हिरासत में लिया गया और प्राथमिक संदिग्ध की पहचान की गई। पुलिस की टीमें दिन-रात स्थानीय खुफिया जानकारी और आधुनिक ट्रैकिंग तकनीकों का उपयोग करके इन संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही हैं।

पंजाब पुलिस का कहना है कि संगठित अपराध और अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पंजाब पुलिस इस मामले में सभी अग्र और पिछली कड़ियों का पता लगाने के लिए कटिबद्ध है, ताकि राज्य में जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Advertisement
×