मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab News : सड़क हादसे में गलत आरोपों में फंसे सिख युवक जशनप्रीत के लिए परिवार द्वारा इंसाफ की गुहार, सुखबीर बादल से मुलाकात

सुखबीर बादल ने अमरीकी अदालत में युवक की बिना दस्तार तस्वीरों को सिख पहचान का अपमान बताया
गांव बादल में शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात करते सिख युवक जशनप्रीत सिंह का परिवार।
Advertisement

Punjab News : अमेरिका के सान बर्नार्डिनो काउंटी में सड़क हादसे के मामले में गलत आरोपों में घिरे पंजाब के दीनानगर के गांव पुराना शाला के 21 वर्षीय अमृतधारी सिख युवक जशनप्रीत सिंह के समर्थन में न्याय की मांग को लेकर उसके परिवार ने आज शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात की।

इस मामले को लेकर सुखबीर सिंह बादल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अपील की है कि जशनप्रीत सिंह के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। जशनप्रीत के परिजनों ने गांव बादल स्थित निवास पर हुई सुखबीर बादल से मुलाकात में बताया कि जशनप्रीत एक मेहनती, समझदार और धार्मिक युवक है, जिस पर नशे के प्रभाव में वाहन चलाने का आरोप पूरी तरह झूठा है।

Advertisement

उनका कहना था कि टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट गलत तरीके से तैयार की गई हैं और उनकी पुनः जांच की आवश्यकता है। इस मौके पर अकाली दल के हलका इंचार्ज कमलजीत सिंह चावला भी मौजूद थे। सुखबीर बादल ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति भी गहरी संवेदना प्रकट की और अमेरिकी प्रशासन से ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ मामले की जांच करने की अपील की।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने अमेरिकी अदालत में बिना दस्तार जशनप्रीत की तस्वीरें सामने आने को बेहद दुखद और सिख पहचान का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि विदेशों में रह रहे हर सिख को अपनी धार्मिक पहचान और मर्यादा के सम्मान का पूरा अधिकार है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJaspreet Singhlatest newsPunjab Khabarpunjab newsRoad AccidentsSukhbir Singh BadalUS Courtदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments