Punjab News : मजीठिया की बैरक बदलने की याचिका पर फैसला सुरक्षित, अब 30 अगस्त को होगी सुनवाई
आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की बैरक बदलने की याचिका पर कोर्ट ने आज फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब इस फैसले पर सुवाई 30 अगस्त को होगी।
मजीठिया के वकील दमनबीर सिंह सोबती ने बताया कि आज फिर एक बार सरकारी पक्ष के वकील कोर्ट को गुमराह करके 30 तारीख ले गए हैं। उन्होंने कहा कि मजीठिया के फंडामेंटल अधिकारों को दबाया जा रहा है। उनको जो भी व्यक्ति मिलने जाता है वह सुपरडेंट निर्देश ना होने का बहाना करके उनको मिलने नहीं देते। आज मजीठिया का ज्युडिशियल रिमांड भी खत्म हुआ था, उसे वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मजीठिया की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी है।
विजिलेंस अदालत में मजीठिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसको लेकर मजीठिया की वकील ने अदालत में चार्जशीट की कॉपी लेने की अनुमति मांगी थी, इस याचिका पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए मामले की अगली तारीख 6 सितंबर तय की है। बता दें कि, मजीठिया जमानत याचिका जिला अदालत रद्द कर चुकी है।
जानकारी के अनुसार बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को विजिलेंस की टीम ने अमृतसर उनके घर से आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार किया था। इस समय बिक्रमजीत सिंह मजीठिया न्यायिक हिरासत में नाभा जेल में बंद हैं।