Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab News : बिगड़ रही डल्लेवाल की तबीयत, हाल जानने खनौरी बॉर्डर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

संगरूर, 4 दिसंबर (निस) किसानों की मांगों को लागू करवाने के लिए खनौरी बॉर्डर पर पिछले 9 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आज एडीसी शहरी विकास पटियाला रवनीत कौर सेखों और अन्य प्रशासनिक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एडीसी रवनीत कौर सेखों व अन्य अधिकारी बुधवार को खनौरी बाॅर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का हाल‌ जानते हुए। -निस
Advertisement

संगरूर, 4 दिसंबर (निस)

किसानों की मांगों को लागू करवाने के लिए खनौरी बॉर्डर पर पिछले 9 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आज एडीसी शहरी विकास पटियाला रवनीत कौर सेखों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बॉर्डर पर पहुंचकर किसान नेता का हाल जाना। मौके पर मौजूद किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल ने बुलंद हौसलों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों से बात की।

Advertisement

इस बीच, आज डल्लेवाल की मेडिकल जांच के बाद डॉ. सिमन ने कहा कि उनका ब्लड प्रेशर 114/81, पल्स 92 है, तापमान 98 और शुगर 121 है, लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है।

उधर, किसान नेता डल्लेवाल ने बताया कि खनौरी मोर्चे को और अधिक मजबूत करने के लिए कल पंजाब के कई जिलों से नौजवानों का एक बड़ा जत्था खनौरी मोर्चे पर आएगा। इसके बाद 7 दिसंबर से रोजाना बड़े-बड़े जत्थे खनौरी मोर्चे पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर से कर्नाटक एवं तेलंगाना की राजधानियों में आमरण अनशन के समर्थन में रोजाना 100 किसान क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। डल्लेवाल ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पुनः किसानों के मुद्दों पर बड़े गंभीर बयान दिए हैं और तमाम राजनीतिक पार्टियों कृषि संस्थानों को आईना दिखाने का कार्य किया है। किसान नेता ने कहा कि वह उपराष्ट्रपति के बयानों का सम्मान एवं स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति ने किसानों की मांगों पर मोहर लगाते हुए कहा है कि कई अर्थशास्त्रियों से हुई बातचीत के आधार पर वह कह रहे हैं कि एमएसपी गारंटी कानून बनाने से देश की अर्थव्यवस्था व सभी वर्गों को बहुत फायदा होगा।

Advertisement
×