Punjab News : CM भगवंत मान किसान नेताओं की बैठक से निकले बाहर, 5 मार्च को तय आंदोलन रहेगा जारी
रुचिका खन्ना
चंडीगढ़, 3 मार्च
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं के साथ बैठक के दौरान बीच में ही उठकर बाहर चले गए। यह बैठक पंजाब सरकार ने बुलाई थी, जिसका उद्देश्य किसान संगठनों की मांगों पर चर्चा करना और 5 मार्च को प्रस्तावित आंदोलन को रोकने के लिए उन्हें मनाना था।
हालांकि, एसकेएम नेताओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने उनकी पूरी मांगें सुने बिना ही उन्हें आंदोलन वापस लेने को कह दिया और बैठक से चले गए। भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा, "उन्होंने हमारी पूरी मांगें सुने बिना ही बैठक छोड़ दी।" एक अन्य नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि वे अभी 18 में से केवल 8 मांगें ही रख पाए थे, तभी मुख्यमंत्री बीच में हस्तक्षेप कर बैठक से उठकर चले गए।
बैठक के नतीजों से नाखुश एसकेएम नेता
बैठक निर्धारित समय से 30 मिनट की देरी शाम 4:30 बजे शुरू हुई और 6:15 बजे खत्म हो गई। सीएम मान ने कहा कि उन्होंने किसान नेताओं से अपील की थी कि वे सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करने से बचें, क्योंकि इससे राज्य के हितों को नुकसान हो सकता है। बैठक के नतीजों से नाखुश एसकेएम नेताओं ने घोषणा की है कि उनका 5 मार्च का आंदोलन तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा।