ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab News : CM आवास के सामने बेरोजगारों और पुलिस के बीच झड़प, लोगों की पगड़ियां उतरी; दर्जनों हिरासत में

मुख्यमंत्री मान ने आज तक बेरोजगारों के साथ एक भी पैनल बैठक नहीं की
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा निस

संगरूर, 2 मार्च

Advertisement

Punjab News : रोजगार की मांग को लेकर संगरूर में रविवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे बेरोजगारों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस संघर्ष के दौरान कई लोगों की पगड़ियां उतर गईं। कई जमीन पर गिर पड़े और दर्जनों को‌‌ हिरासत में ले लिया गया। हालांकि कुछ देर बाद रिहा कर दिया गया।

पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकना चाहा

पंजाब के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में संगरूर पहुंचे लोग बेरोजगार साझा मोर्चा के नेतृत्व में सबसे पहले मिल्क प्लांट के पास एकत्र हुए। इसके बाद वे विरोध मार्च निकालते हुए ड्रीमलैंड कॉलोनी स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़े। पहले से भारी संख्या में तैनात पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकना चाहा, जिस कारण उनके और बेरोजगारों के बीच झड़प हो गई।

पिछली सरकार की चल रही भर्तियों को किया रद्द

इस मौके पर संबोधित करते हुए नेता बेरुजगर सिंह ढिल्लवां, जसवंत घुबाया, रमन कुमार मलोट और हरजिंदर सिंह झुनीर ने कहा कि आप सरकार अपने शासन के पिछले 3 वर्षों में प्री-प्राइमरी से लेकर ईटीटी, मास्टर कैडर, लेक्चरर, सहायक प्रोफेसर और प्रोफेसर स्तर तक शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में गुणवत्ता में सुधार करने का वादा करके सत्ता में आई थी। एक भी नई भर्ती जारी नहीं की है बल्कि पिछली सरकार की चल रही भर्तियों को रद्द कर दिया है, जिनमें लेक्चरर 343 और 646 पीटीआई शिक्षकों के पद उल्लेखनीय हैं।

उन्होंने कहा कि मास्टर कैडर के सभी पदों पर आयु सीमा में छूट के साथ भर्ती करने, मास्टर कैडर में लगाई गई 55 प्रतिशत अनिवार्य अंक की बेतुकी शर्त को रद्द करने, लेक्चरर के रद्द किए गए 343 पदों में अन्य सभी विषयों के पदों को जोड़ने और आयु में छूट के साथ विज्ञापन जारी करने, 250 आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित पेपर आयोजित करने और मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के 270 पदों के लिए आयु में छूट के साथ विज्ञापन जारी करने की मांग की गई है।

चुनाव के दौरान उन्होंने बड़े-बड़े नारे दिए थे

पंजाब सरकार की कैबिनेट सब-कमेटी, शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रियों ने दर्जनों बैठकों के बावजूद वादे पूरे नहीं किए हैं। सीएम भगवंत सिंह मान ने आज तक बेरोजगारों के साथ एक भी पैनल बैठक नहीं की है। चुनाव के दौरान उन्होंने बड़े-बड़े नारे दिए थे।

Advertisement
Tags :
Aam Aadmi PartyBhagwant MannClash between unemployed and policeCM HouseDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPunjab CMpunjab newsSangrur NewsUnemployedदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज