Punjab News : सीबीआई ने भुल्लर के माच्छीवाड़ा ब्लाक के गांव मंड शेरियां फार्म हाउस पर दी दबिश
Punjab News : रिश्वतखोरी के केस में कथित रूप से संलिप्त पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के मुश्किलें कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही हैं। जब से उन्हें गिरफ्तार किया गया है, सीबीआई उनके सभी ठिकानों...
Advertisement
Punjab News : रिश्वतखोरी के केस में कथित रूप से संलिप्त पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के मुश्किलें कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही हैं। जब से उन्हें गिरफ्तार किया गया है, सीबीआई उनके सभी ठिकानों की बारीकी से जांच कर रही है।
Advertisement
इसी सिलसिले में आज उनके माच्छीवाड़ा ब्लॉक के गांव मंड शेरियां स्थित फार्म हाउस पर सीबीआई द्वारा छापा मारे जाने का समाचार प्राप्त हो रहा है। सूत्रों के अनुसार यहां उनकी करीब 50-55 एकड़ जमीन बताई जा रही है।
Advertisement
हाल की खबरों के मुताबिक माच्छीवाड़ा मॉल महकमे के कर्मचारियों को साथ लेकर सीबीआई भुल्लर की जमीन के दस्तावेजों की जांच कर रही है। इससे पूर्व कुछ दिन पहले समराला के फार्म हाउस पर भी बी आई द्वारा छापा मारा गया था। जिसमें सीबीआई को कैश, महंगी शराब व कुछ कारतूस बरामद हुए थे।
Advertisement
×

