मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab News: भाजपा नेता राणा हरदीप सिंह व केडी भंडारी को पुलिस ने हिरासत में लिया

Punjab News: भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के लिए लगातार इलाके में कैंप लगा रही है। गुरुवार सुबह जब भाजपा नेता रूपेवाल की अनाज मंडी में कैंप लगाने पहुंचे, तो शाहकोट पुलिस ने भाजपा के...
भाजपा नेताओं को हिरासत में लेती पुलिस। निस
Advertisement

Punjab News: भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के लिए लगातार इलाके में कैंप लगा रही है। गुरुवार सुबह जब भाजपा नेता रूपेवाल की अनाज मंडी में कैंप लगाने पहुंचे, तो शाहकोट पुलिस ने भाजपा के हलका कैंप प्रभारी राणा हरदीप सिंह और पूर्व विधायक के.डी. भंडारी को हिरासत में लिया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण बन गया।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से बहस भी हुई, लेकिन डीएसपी ऊंकार सिंह बराड़ और एसएचओ बलविंदर सिंह भुल्लर के नेतृत्व में शाहकोट पुलिस ने दोनों नेताओं को हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गए।

Advertisement

इस दौरान पुलिस ने भाजपा नेताओं के साथ हाथापाई भी की। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए राणा हरदीप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जगह-जगह सहायता शिविर लगा रही है और जरूरतमंद परिवारों के कार्ड बना रही है ताकि केंद्र की योजनाओं का लाभ उन तक भी पहुंचे। आज जब वे रूपेवाल अनाज मंडी में शिविर लगा रहे थे तो शाहकोट पुलिस मौके पर आ गई और हंगामा करने लगी। राणा ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोकतंत्र को खत्म कर रही है और गरीब परिवारों का कल्याण रोक रही है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

Advertisement
Tags :
punjab news