ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab News: अमृतसर पुलिस की बड़ी कामयाबी, अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़

एक किलोग्राम मेथामफेटामिन और एक किलोग्राम हेरोइन बरामद
आरोपियों के बरामद नशा। फोटो स्रोत पुलिस के एक्स अकाउंट से
Advertisement

अमृतसर, 6 नवंबर (ट्रिन्यू)

Punjab News:  अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक किलोग्राम मेथामफेटामिन (जिसे 'आइस' भी कहा जाता है) और एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इस कामयाबी से पंजाब पुलिस को सीमा पार से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने में बड़ी सफलता मिली है।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय संपर्क का हुआ खुलासा

गिरफ्तार किए गए लोगों में करनदीप नाम का व्यक्ति मुख्य संदिग्ध है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि करनदीप पहले दुबई, यूएई और मॉस्को, रूस में रह चुका है, और फिर पंजाब वापस लौटने के बाद उसका संबंध पाकिस्तान स्थित तस्करों से जुड़ गया। करनदीप विदेशी गैंगस्टर गुरदेव उर्फ जैसल के संपर्क में भी था, जो खुद एक कुख्यात अंतरराष्ट्रीय अपराधी है।

ड्रोन से हो रही थी तस्करी

जांच में यह भी सामने आया है कि पाकिस्तान स्थित तस्करों ने भारत में मादक पदार्थों की आपूर्ति के लिए ड्रोन का उपयोग किया। इस तस्करी नेटवर्क के पास अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर ड्रग्स को सीमा पार भेजने का एक संगठित तंत्र है।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस अब इस नेटवर्क की विस्तृत कड़ियों का पता लगाने में जुटी है, जिसमें पीछे की कड़ियों (मादक पदार्थों का स्रोत) और आगे की कड़ियों (भारत में आपूर्ति चैनल और ग्राहकों) का पता लगाना शामिल है।

 

Advertisement
Tags :
Amritsar NewsHindi NewsPunjab Drug Traffickingpunjab newsPunjab Policeअमृतसर समाचारपंजाब नशा तस्करीपंजाब पुलिसपंजाब समाचारहिंदी समाचार