ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab News: हाईवे पर निजी बस को ट्राले ने पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत, 35 घायल

जम्मू से हरिद्वार जा रही थी बस
दुर्घटनाग्रस्त बस।
Advertisement

रविंदर शर्मा, लुधियाना/बरनाला

Punjab News: लुधियाना में मंगलवार को जम्मू से हरिद्वार जा रही जम्मू नंबर की निजी बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 बच्चों समेत 35 लोग जख्मी हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Advertisement

पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रात 1 बजे करीब जालंधर बाइपास के नजदीक हाईवे पर बस का टायर पंक्चर हो गया। ड्राइवर ने बस को किनारे खड़ा कर दिया था, इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्राले ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

टक्कर मारने के बाद पलटा ट्राला।

इस दौरान राहगीर मदद के लिए पहुंचे और लोगों को बस से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ट्राला चालक फरार हो गया। घायलों में 12 गंभीर रूप से जख्मी हैं जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बता दें कि बस में 48 सवारियां थीं।

Advertisement
Tags :
bus accidentHindi NewsJammu Bus AccidentLudhiana Bus Accidentpunjab newsजम्मू बस दुर्घटनापंजाब समाचारबस दुर्घटनालुधियाना बस दुर्घटनाहिंदी समाचार