Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab News : संगरूर में लगा गंजेपन हटाने का मेला, 20 लोगों की आंखें हुई खराब; प्रशासन से नहीं ली गई थी मंजूरी

लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले कैप प्रबंधकों खिलाफ होगी कारवाई: एसडीएम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा निस

संगरूर, 16 मार्च

Advertisement

Punjab News : संगरूर के माता काली देवी मंदिर में गंजापन निवारण शिविर के दौरान सिर पर तेल लगाने के बाद लगभग 20 लोगों की आंखों में संक्रमण हो गया। आंखों में दर्द से परेशान होकर रविवार देर सायं लोग सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया।

फिर से किसी नेत्र विशेषज्ञ को देखने की सलाह

आज एक संस्था द्वारा गंजापन हटाने का मेला लगाया गया था, जिस में संगरूर के साथ-साथ बरनाला, मानसा से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। कैंप में लोगों के सिर पर ऐसा तेल लगाया गया, जिससे उनकी आंखें सूज गईं। लाली आ गई और दर्द होने लगा दर्द से पीड़ित होकर लोग आपातकालीन कक्ष में पहुंचने। आपातकालीन चिकित्सक के अनुसार, अब तक 20 लोगों का इलाज किया जा चुका है और उन्हें सोमवार को फिर से किसी नेत्र विशेषज्ञ को देखने की सलाह दी गई है।

आपातकालीन उपचार के लिए आए बृज मोहन, संजय, पिंकी, आलोक, संजीव कुमार, जसवीर सिंह, प्रदीप सिंह, हरजिंदर सिंह, अमरीक सिंह, पूल कुमार, बिट्टू, राज और राजू ने कहा कि उन्होंने सिर पर बाल वापस आने की उम्मीद से शिविर में गए थे। उन्होंने शिविर में अपने सिर पर तेल डाला और कहा कि घर जाकर 10-15 मिनट बाद सिर धो लिए। जब लोग घर पहुंचे और सिर धोया। अचानक उनकी आंखें लाल हो गईं और तेज दर्द शुरू हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल आना पड़ा।

इमरजेंसी में तैनात डॉ गितांशु ने बताया कि उनके पास अब तक 25 से 30 मरीज आ चुके हैं। लोग न सोचें सिर्फ आंखों में छींटे मारने से आंखें ठीक हो जाएंगी। उन्होंने लोगों को अस्पताल आकर आई ड्रॉप लेने और उचित इलाज कराने की सलाह दी। इस संबंध में एसडीएम चरणजोत सिंह वालिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शहर में इस कैप को लगाने के संबंध में प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले कैप प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
×