मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab News : पंजाब पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 6 प्रशिक्षु जवान ‘डोप टेस्ट' में मिले पॉजिटिव, गृह जिलों में भेजा वापस

Punjab News : पंजाब पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 6 प्रशिक्षु जवान ‘डोप टेस्ट' में मिले पॉजिटिव, गृह जिलों में भेजा वापस
Demo
Advertisement

होशियारपुर (पंजाब), 26 मई (भाषा)

होशियारपुर के जहानखेलां स्थित पुलिस भर्ती प्रशिक्षण केंद्र के 6 प्रशिक्षु जवान ‘डोप टेस्ट' में ‘पॉजिटिव' पाए गए हैं। पीआरटीसी के कमांडेंट द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार बैच संख्या 270 के इन प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण से मुक्त कर दिया गया है।

Advertisement

पत्र में कहा गया है कि प्रशिक्षण के दौरान उनके संदिग्ध व्यवहार के बाद 21 मई को सिविल अस्पताल में ‘डोप टेस्ट' कराया गया। प्रशिक्षु पटियाला, तरनतारन और लुधियाना से हैं। लुधियाना के पुलिस आयुक्त और पटियाला तथा तरनतारन जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि उनके व्यवहार से गंधहीन मादक पदार्थों के उपयोग का संकेत मिला, जिसके चलते अधिकारियों ने ‘डोप परीक्षण' करवाया।

होशियारपुर के सिविल सर्जन ने पीआरटीसी अधिकारियों को लिखे पत्र में ‘डोप टेस्ट' के ‘पॉजिटिव' परिणाम की पुष्टि की। सभी 6 प्रशिक्षु जवानों को बिना कोर्स पूरा किए ही प्रशिक्षण से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें उनके गृह जिलों में वापस भेज दिया गया है। बैच नंबर 270 से भी उनके नाम आधिकारिक तौर पर हटा दिए गए हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsdope testHindi Newslatest newspolice recruitment training centreदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार
Show comments