Punjab News : सीएम मान के गांव सतौज में दीवारों पर लिखे खालिस्तान नारे, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
संगरूर, 27 फरवरी (निस)
Haryana News : एसएसपी सरताज सिंह चाहल के निर्देशों के तहत पुलिस लाइन संगरूर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कैप्टन पुलिस (जांच) संगरूर पलविंदर सिंह चीमा ने कहा कि 12 फरवरी को संगरूर जिले के सतौज गांव में खालिस्तान समर्थक नारे लिखकर आम लोगों में हड़कंप मचाने वाली बेहद संवेदनशील घटना का पता लगाकर संगरूर पुलिस ने 6 कथित दोषियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मीडिया से बात करते हुए एसपी पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना धर्मगढ़ में मुकदमा 12.02.2025 ए/डी 192, 61(2) बीएनएस, 10, 13 गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 (संशोधन 2012) धर्मगढ़ थाना दर्ज किया गया था कि गांव सतौज में खालिस्तान को लेकर और भी नारे लिखे गए हैं और खालिस्तान लिखा झंडा भी लगा दिया गया है।
एसपी पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि इस संबंध में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था, जिसने एसएफजे नामक संगठन बनाया है, जिसे भारत सरकार ने अवैध घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि गुरपतवंत सिंह पन्नू देश के खिलाफ गतिविधियां और साजिशें कर रहा है, भड़काऊ बयान दे रहा है और वह विभिन्न धर्मों और संप्रदायों के लोगों के बीच कड़वाहट पैदा करके और एक-दूसरे को लड़ाकर भय और भय का माहौल पैदा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि यह मामला काफी संवेदनशील एवं आम लोगों को बांटने वाला है, जिसके चलते उक्त अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की गई। एसपी ने बताया कि मामले का पता लगाने के लिए उनकी देखरेख में उप-कप्तान पुलिस सब-डिवीजन दिड़बा पृथ्वी सिंह चाहल, उप-कप्तान पुलिस जासूस दलजीत सिंह विर्क, इंस्पेक्टर संदीप सिंह प्रभारी सीआईए बहादुर सिंह वाला और थानेदार गुरपाल सिंह मुख्य अधिकारी धर्मगढ़ पुलिस स्टेशन ने उनकी देखरेख में धर्मगढ़ पुलिस स्टेशन की अलग-अलग टीमों का गठन किया।
6 कथित आरोपी जगराज सिंह उर्फ सोनी निवासी बीरोके जिला मानसा, गुरुमीत सिंह उर्फ गिट्टी निवासी टिब्बियांवाली बस्ती, बीरोके जिला मानसा, अमृतपाल सिंह निवासी दुलेवाल जिला बठिंडा, बलजिंदर सिंह निवासी दुलेवाल जिला बठिंडा, बलजीत सिंह उर्फ प्रभु निवासी चौके जिला बठिंडा और अतरवीर सिंह उर्फ अत्तर निवासी चौके जिला बठिंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक कथित आरोपी गुरपतवंत सिंह पन्नू को गिरफ्तार किया जाना बाकी है।
एसपी पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि विदेश में बैठा गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब के भोले-भाले युवाओं को पैसे का लालच देकर ऐसी अवैध गतिविधियों में धकेल रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत देश में अशांति और अराजकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कथित आरोपियों ने इस काम को करने की गलती स्वीकार की है कि उन्होंने यह काम केवल पैसों के लालच में किया है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू खुद विदेश में छिपा है, लेकिन पंजाब के युवाओं को पैसे देकर उन्हें अपराध के दलदल में धकेल रहा है और उनका भविष्य बर्बाद कर रहा है। एसपी पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार जगराज सिंह उर्फ सोनी , अमृतपाल सिंह और बलजीत सिंह के खिलाफ पहले ही पुलिस केस दर्ज कर चुकी है।