Punjab News : राजस्थान से बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 5 गुर्गे गिरफ्तार
स्वतंत्रता दिवस से पहले मंगलवार को पंजाब पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया है। राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 86पी हैंड ग्रेनेड, .30 बोर पिस्तौल, जिंदा कारतूस और खाली खोखे बरामद हुए हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस, जालंधर और शहीद भगत सिंह नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह ऑपरेशन चलाया। गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान में बैठे कुख्यात आतंकी हरविंदर रिंदा के इशारे पर काम कर रहे थे। इन्हें विदेशी संचालकों मन्नू अगवान, गोपी नवाशहरिया और जीशान अख्तर से सीधे निर्देश मिलते थे।
हमले की पूरी प्लानिंग थी तैयार
सूत्रों के अनुसार, इस नेटवर्क ने हाल ही में एसबीएस नगर में एक शराब की दुकान पर हमले की योजना बनाई थी। स्वतंत्रता दिवस पर इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देने का टास्क दिया गया था। गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
इस ऑपरेशन से पहले खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला था कि पाकिस्तान से संचालित मॉड्यूल संवेदनशील दिनों में हमला करने की फिराक में है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों और सप्लाई चैन का पता लगाने में जुटी है।
अहम बिंदू
-टोंक और जयपुर से हुई गिरफ्तारी
-हथगोले, पिस्तौल, कारतूस बरामद
-पाकिस्तान से हो रहे थे निर्देश
-स्वतंत्रता दिवस पर हमले का टास्क
बीकेआई है प्रतिबंधित आतंकी संगठन
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन है, जो 1980 के दशक में पंजाब में सक्रिय हुआ। संगठन के कई सदस्य विदेशों में बैठे हैं और पाकिस्तान के जरिए भारत में हथियार व विस्फोटक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। हाल के वर्षों में इस संगठन के कई मॉड्यूल पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पकड़े गए हैं।