Punjab News : नशे की ओवरडोज से 4 लड़कों की मौत, न्याय के लिए परिवारों ने फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे किया जाम
लोगों का आरोप है कि पंजाब सरकार का राज्य को नशा मुक्त बनाने का दावा खोखला साबित हुआ है
Punjab News : फिरोजपुर के ममदोट कस्बे के अंतर्गत लखोके बेहराम में नशे की ओवरडोज से 4 लड़कों की मौत हो गई है। इस कारण इलाके में शोक का माहौल है। साथ ही लोगों ने फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे भी जाम कर दिया है।
लखोके बेहराम में एक ही समय में 3 लड़कों की नशे की वजह से मौत हो गई। वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 4 लड़कों की मौत हो गई है। मृतकों के परिवारों ने न्याय के लिए फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे जाम कर दिया और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि पंजाब सरकार का राज्य को नशा मुक्त बनाने का दावा खोखला साबित हुआ है।
नशे की वजह से लगातार युवा मर रहे हैं। सीमावर्ती जिला फिरोजपुर में खुलेआम नशा बिक रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन गहरी नींद सो रहा है। बता दें कि, पंजाब में पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। सरकार द्वारा लगातार पंजाब से नशा समाप्त करने के दावे किए जा रहा हैं, लेकिन सब हवाहवाई साबित हो रहे हैं।