ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अवैध रूप से अमेरिका जा रहे पंजाब के व्यक्ति की ग्वाटेमाला में मौत

अमृतसर, 9 फरवरी (एजेंसी) पंजाब के अजनाला के एक व्यक्ति की ग्वाटेमाला में हृदयाघात से मौत हो गयी। यह जानकारी राज्य के प्रवासी मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने रविवार को दी। धालीवाल ने गुरप्रीत सिंह की मौत पर...
Advertisement
अमृतसर, 9 फरवरी (एजेंसी)

पंजाब के अजनाला के एक व्यक्ति की ग्वाटेमाला में हृदयाघात से मौत हो गयी। यह जानकारी राज्य के प्रवासी मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने रविवार को दी। धालीवाल ने गुरप्रीत सिंह की मौत पर दुख जताते हुए युवाओं को सलाह दी कि वे अनधिकृत मार्गों से विदेश यात्रा करने का प्रयास न करें और इसके बजाय भारत में कौशल शिक्षा प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सिंह की मौत उस वक्त हृदयाघात से हुई, जब वह कुछ लोगों के साथ ‘डंकी' मार्ग से अमेरिका जा रहा था।

Advertisement

यह मार्ग अवैध और जोखिम भरा है, जिसका इस्तेमाल प्रवासी अमेरिका में प्रवेश करने के लिए करते हैं। पता चला है कि गुरप्रीत के परिवार ने उसे अमेरिका ले जाने के लिए एजेंटों को 16.5 लाख रुपये दिए थे। यह घटना 5 फरवरी को पंजाब के 30 लोगों सहित 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को अमेरिकी सैन्य विमान से वापस भेजे जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।

 

 

 

Advertisement