Punjab Local Body Polls : रोपड़ में वोटिंग 50% के पार, नंगल ब्लॉक में सबसे कम मतदान; 4 बूथों पर दोबारा चुनाव के आदेश
Punjab Local Body Polls : पंजाब में रविवार को जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में दोपहर 2 बजे तक 30 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई। वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चली। वोटों की गिनती 17 दिसंबर को होगी।
बता दें कि 22 जिला परिषदों के 347 जोन और 153 पंचायत समितियों के 2,838 जोन के सदस्यों को चुनने के लिए चुनाव हुए। 9,000 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में थे और कुल 1.36 करोड़ वोटर वोट डालने के लिए योग्य थे।
आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, रोपड़ जिले में वोटिंग लगभग 50.20 प्रतिशत रही। सबसे कम वोटिंग नंगल ब्लॉक में सिर्फ 45.8 प्रतिशत हुई, इसके बाद नूरपुर बेदी में 46 प्रतिशत, मोरिंडा में 50.95 प्रतिशत, रोपड़ में 52.6 प्रतिशत, चमकौर साहिब में 52.9 प्रतिशत और आनंदपुर साहिब में 53 प्रतिशत वोटिंग हुई। शुरुआती घंटों में वोटिंग काफी कम थी, सुबह 10 बजे तक सिर्फ़ लगभग आठ प्रतिशत वोटरों ने ही वोट डाले थे।
राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने चार पोलिंग बूथों – गुरदासपुर के चाहियां, मुक्तसर के बबानिया और मधीर, बरनाला के चाननवाल – पर दोबारा वोटिंग का आदेश दिया है। दरअसल, ऐसी शिकायतें मिली थीं कि पीठासीन अधिकारी कथित तौर पर बैलेट पेपर लेकर भाग गए और बूथ कैप्चरिंग के मामले भी सामने आए। इन बूथों पर दोबारा वोटिंग मंगलवार को की जाएगी। हालांकि फाइनल वोटिंग प्रतिशत अभी भी कैलकुलेट किया जा रहा है लेकिन शाम 4:30 बजे तक सिर्फ 47 प्रतिशत वोटरों ने ही वोट डाले थे।
