ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंजाब : यूट्यूबर के घर हथगोला फेंकने के आरोप में जवान गिरफ्तार

चंडीगढ़, 17 अप्रैल (एजेंसी)जालंधर के यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर पिछले महीने हथगोला फेंकने के मामले में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना के जवान सुखचरण सिंह को...
Advertisement
चंडीगढ़, 17 अप्रैल (एजेंसी)जालंधर के यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर पिछले महीने हथगोला फेंकने के मामले में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना के जवान सुखचरण सिंह को आरोपियों को हथगोला फेंकने का ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में जवान की भूमिका के बारे में सेना के अधिकारियों को अवगत करा दिया है। पुलिस ने बताया कि जालंधर की एक अदालत ने सेना के जवान को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है तथा मामले की जांच जारी है।

संधू के आवास पर 15-16 मार्च की दरमियानी रात को एक हथगोला फेंका गया था। हालांकि यह फटा नहीं था।

Advertisement

घटना के बाद पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए यूट्यूबर के आवास पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

 

Advertisement