ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘ईज़ी रजिस्ट्री’ प्रणाली शुरू करने वाला पंजाब पहला राज्य : सौंद

आज कस्बा खन्ना में कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद द्वारा ‘ईज़ी रजिस्ट्री’ प्रणाली की शुरूआत की गई। इस नई व्यवस्था के तहत लोगों को अब दलालों और सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा और संबंधित व्यक्ति को मोबाइल...
कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद बृहस्पतिवार को खन्ना तहसील में ईजी रजिस्ट्री की शुरूआत करते हुए।‌
Advertisement

आज कस्बा खन्ना में कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद द्वारा ‘ईज़ी रजिस्ट्री’ प्रणाली की शुरूआत की गई। इस नई व्यवस्था के तहत लोगों को अब दलालों और सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा और संबंधित व्यक्ति को मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्री से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए खन्ना से विधायक व कैबिनेट मंत्री सौंद ने बताया कि अब लोग ज़मीन-जायदाद की रजिस्ट्री जिले के किसी भी सबरजिस्ट्रार कार्यालय में करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि दस्तावेज तैयार करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करके सेवा सहायकों को घर भी बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब किसी नागरिक को लंबी लाइनों में लगने या बार-बार दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब भारत का पहला राज्य बन गया है जहां ‘ईज़ी रजिस्ट्री’ शुरू हुई है।

सब-रजिस्ट्रार तनवीर कौर ने पहली ईजी रजिस्ट्री गुरमीत सिंह मांगट निवासी गांव महिदूदा, तहसील समराला को प्रदान की। उपमंडल मजिस्ट्रेट डॉ. बलजिंदर सिंह ढिल्लों पीसीएस ने बताया कि इस प्रणाली के तहत नागरिक स्वयं अपनी संपत्ति की डीड तैयार करके ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, जिसके बाद सब-रजिस्ट्रार कार्यालय 48 घंटों में इसकी स्वीकृति प्रदान करेगा। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. बलजिंदर सिंह ढिल्लों, तहसीलदार तनवीर कौर, नायब तहसीलदार मनप्रीत सिंह, मार्केट कमेटी खन्ना के चेयरमैन जगतार सिंह गिल रतनहेड़ी, ब्लॉक प्रधान ग्रामीण व हलका खन्ना के शिक्षा समन्वयक मास्टर अवतार सिंह, काउंसलर परमप्रीत सिंह, ओएसडी करन अरोड़ा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement