Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab IPS Transfer: पंजाब पुलिस में व्यापक फेरबदल, मोहाली सहित कई जिलों के SSP बदले

चंडीगढ़ 2 अगस्त (हप्र) Punjab IPS Transfer: पंजाब सरकार ने लोकसभा चुनावों के बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। 23 आईपीएस अधिकारियों और 4 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बठिंडा के एसएसपी दीपक पारीक मोहाली के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़ 2 अगस्त (हप्र)

Punjab IPS Transfer: पंजाब सरकार ने लोकसभा चुनावों के बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। 23 आईपीएस अधिकारियों और 4 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बठिंडा के एसएसपी दीपक पारीक मोहाली के एसएसपी के रूप में संदीप गर्ग की जगह लेंगे। गर्ग अब एआईजी इंटेलिजेंस-III के पद पर तैनात होंगे।

Advertisement

2010 बैच के आईपीएस अश्विनी कपूर जो कि एसपी तरनतारन में मैं थे अब डीआईजी फरीदकोट रेंज फरीदकोट में तैनात होंगे ।2011 बैच के आईपीएस विवेकशील सोनी जो मौजूदा एसएसपी मोगा में थे, अब एआईजी पर्सनल 1 सीपीओ पंजाब चंडीगढ़ के पद पर तैनात होंगे।

नानक सिंह आईपीएस 2011 बैच के एसएसपी मानसा अब एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा के स्थान पर जाएंगे। गुरमीत सिंह चौहान आईपीएस (2011 बैच) एआईजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब के पद पर तैनात होंगे। अमनीत कौंडल आईपीएस 2012 बैच के अधिकारी जो एसपी खन्ना में थे अब बठिंडा के एसएसपी दीपक पारीक की जगह लेंगे।

2013 बैच के आईपीएस चरणजीत सिंह मौजूदा एआईजी इंटेलीजेंस lll मोहाली में पोस्टेड थे अब एसएसपी अमृतसर रूरल सतेंद्र सिंह की जगह लेंगे। गौरव टोरा आईपीएस 2014 बैच एसएसपी तरन तारन में अश्विनी कपूर की जगह लेंगे। पठानकोट के एसपी सुहेल कासिम मीर अब एसएसपी बटाला अश्विनी गोटियाल की जगह लेंगे।

Advertisement
×