मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab: मोगा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार दुर्घटना में तीन युवकों की मौत

विकास कौशल/निस, बठिंडा, 7 अप्रैल Punjab News: मोगा-बरनाला नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह डिवाइडर...
हादसे में क्षतिग्रस्त कार
Advertisement

विकास कौशल/निस, बठिंडा, 7 अप्रैल

Punjab News: मोगा-बरनाला नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह डिवाइडर से टकराकर खेतों में जा गिरी। मृतकों में दो की पहचान रानियां गांव के रहने वाले परविंदर सिंह (30) और हरप्रीत सिंह (29) के रूप में हुई है, जबकि तीसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही समाज सेवा सोसायटी के अध्यक्ष गुरसेवक सिंह संन्यासी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कार को सीधा कर युवकों के शव बाहर निकाले।

थाना प्रमुख गुरमेल सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल भी घटनास्थल पर पहुंचा। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज गति और वाहन पर नियंत्रण खोना बताया गया है।

मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोगा सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMoga NewsMoga Road Accidentpunjab newsपंजाब समाचारमोगा सड़क हादसामोगा समाचारहिंदी समाचार
Show comments