Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab Hooch Tragedy : पिछले 24 घंटे में चार और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 27 हुई 

जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये के चेक वितरित 
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मरारी कलां गांव में शराब कांड में मारे गए लोगों के शोकाकुल परिजन से मिलते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान। -विशाल कुमार
Advertisement
चंडीगढ़/अमृतसर, 15 मई (भाषा)
पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब के कारण पिछले 24 घंटे में चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। अधिकारियों ने आज यह जानकारी। चारों में से तीन मौतें भंगवान गांव में और एक गालोवाली कुल्लियां गांव में हुई।

इस बीच, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मजीठा क्षेत्र के गांवों में जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये के चेक वितरित किए। इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। सरकार अस्पताल में भर्ती लोगों को मुफ्त उपचार मुहैया करा रही है और प्रत्येक को दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि किसी भी धनराशि से परिवार के कमाने वाले सदस्य की क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन जीवित बचे सदस्यों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करना सरकार की जिम्मेदारी है। इस त्रासदी के शिकार ज़्यादातर लोग दिहाड़ी मजदूर थे। भंगाली, पातालपुरी, मरारी कलां, तलवंडी खुम्मान, करनाला, भंगवान और थेरेवाल गांवों में मौतें हुई हैं।

जांच में पता चला है कि शराब बनाने के लिए औद्योगिक उत्पादों में इस्तेमाल होने वाला रसायन मेथनॉल ऑनलाइन थोक में खरीदा गया था। त्रासदी के पीड़ितों की उम्र 26 से 80 वर्ष के बीच थी, जिनमें से कई अपने परिवारों के लिए एकमात्र कमाने वाले थे।

मजीठा थाने और अमृतसर ग्रामीण के कथुनांगल थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 103 (हत्या) के साथ-साथ आबकारी अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
Advertisement
×