ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab & Haryana SYL Controversy : हरियाणा व पंजाब में मिठास घोलने की बड़ी पहल, सीएम सैनी और स्पीकर कल्याण ने देखी विधानसभा की कार्यवाही

सीएम नायब सैनी ओर स्पीकर हरविंद्र कल्याण पहुंचे पंजाब विधानसभा की कार्यवाही देखने, एक घंटे से ज्यादा समय बिताया, स्पीकर ओर मंत्रियों से भी की मंत्रणा
Advertisement

चंडीगढ़, 25 मार्च

Punjab & Haryana SYL Controversy : हरियाणा व पंजाब के बीच एसवाईएल, हिंदी भाषी क्षेत्र व राजधानी समेत कई मुद्दों पर दशकों से खींचतान चली आ रही है। इन मुद्दों पर दोनों ही राज्यो के राजनीतिक दल आपस मे टकराते रहे हैं। हरियाणा की ओर से खींचतान भरे रिश्तों में मंगलवार को मिठास घोलने की एक पहल की गई।

Advertisement

यह पहलभी हरियाणा की तरफ से हुई है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को पंजाब विधानसभा के चल रहे बजट सत्र की कार्यवाही देखने के लिए पहुंचे।

अहम बात यह है कि स्पीकर व मुख्यमंत्री के पंजाब विधानसभा जाने की पहले से कोई सूचना पंजाब विधानसभा सचिवालय को नही थी। दोनो अचानक से पंजाब विधानसभा पहुंचे। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने हरियाणा के दोनों वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया।दोनों के सदन पहुंचने पर पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्यों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री व स्पीकर का मेज थपथपा कर स्वागत किया।

सीएम नायब सैनी ओर स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने करीब 20 मिनट तक सदन की कार्यवाही देखी। इसके बाद वह करीब आधा घंटा स्पीकर चैंबर में गए। इस दौरान स्पीकर संधवां के अलावा पंजाब के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहे। इस दौरान पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद रहे।

इस दौरान पंजाब के नेताओं ने जहां हरियाणा के दोनो नेताओं का स्वागत किया वहीं हरियाणा व पंजाब के सांस्कृतिक मामलों पर भी चर्चा हुई। हरियाणा विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र का मध्यावधि अवकाश चल रहा है। हरियाणा विधानसभा का दूसरा चरण बुधवार से शुरू होगा ओर पंजाब सरकार बुधवार को अपना बजट पेश करने जा रही है।

हरियाणा का पंजाब के साथ एसवाईएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में विवाद चल रहा है। चण्डीगढ़ में हरियाणा द्वारा जहां विधानसभा की नई इमारत बनाई जा रही है वहीं पंजाब इसका विरोध कर रहा है। ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा स्पीकर हरविंद्र कल्याण के पंजाब विधानसभा में जाने के बाद नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

Advertisement
Tags :
cm nayab sainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana and Punjabharyana newsHindi Newslatest newsPunjab & Haryana ControversyPunjab AssemblyPunjab Haryana SYL disputepunjab newsSpeaker Harvinder Kalyanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार