Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शिवराज चौहान के आरोप पर पंजाब सरकार का पलटवार

पंजाब में आई बाढ़ के लिए अवैध खनन को जिम्मेदार ठहराने पर पंजाब सरकार ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को करारा जवाब दिया है। पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि संकट की इस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
पंजाब में आई बाढ़ के लिए अवैध खनन को जिम्मेदार ठहराने पर पंजाब सरकार ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को करारा जवाब दिया है। पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पंजाब का साथ देने के बजाय, चौहान लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्हाेंने कहा कि सेना और बीएसएफ द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पांच किलोमीटर के दायरे में खनन गतिविधियों पर प्रतिबंध के कारण रावी नदी में खनन नहीं किया जा सकता। ब्यास नदी को पहले ही 'सुरक्षित क्षेत्र' घोषित किया जा चुका है, जहां खनन प्रतिबंधित है। घग्गर नदी में कोई खनन गतिविधि नहीं होती और सतलुज नदी में खनन की अनुमति केवल स्वीकृत खनन योजनाओं और प्राधिकरण की मंजूरी के बाद ही दी जाती है। गोयल ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में हुई अत्यधिक बारिश के कारण राज्य में बाढ़ आई है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में पंजाब सरकार ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तटबंधों को मजबूत किया है, यही कारण है कि तटबंधों में कोई दरार नहीं आई। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जून में बीबीएमबी से 29,500 क्यूसेक पानी मांगा था, लेकिन केवल 21,607 क्यूसेक पानी ही दिया गया। यदि बीबीएमबी ने पंजाब की मांग के अनुसार पानी दिया होता, तो आज पंजाब में बाढ़ जैसे हालात पैदा नहीं होते। उन्होंने कहा कि पंजाब को दोष देने के बजाय केंद्र सरकार को पंजाब के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करना चाहिए।

Advertisement
×