पंजाब सरकार की अलग शताब्दी समारोह मनाने की घोषणा टकराव का प्रयास : धामी
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार द्वारा अलग सरकारी समारोह आयोजित करने की घोषणा पर कड़ी आपत्ति जताई है। एडवोकेट धामी ने कहा कि सिख समुदाय की सर्वोच्च धार्मिक संस्था होने के नाते, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ही सिख संगठनों और संगत के सहयोग से ऐतिहासिक शताब्दी समारोह आयोजित करने का अधिकार रखती है। उन्होंने कहा कि सरकारों का मुख्य काम संगत की सुविधा के लिए व्यवस्था करना है, न कि धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करना। धार्मिक दृष्टि से, ऐसे आयोजन केवल वही संस्थाएँ आयोजित कर सकती हैं जो सिख शिष्टाचार और ऐतिहासिक संवेदनशीलता को गहराई से समझती हों। उन्होंने कहा कि अतीत में सिख इतिहास के महत्वपूर्ण अवसरों पर आयोजन हमेशा शिरोमणि कमेटी के नेतृत्व में ही होते रहे हैं, जबकि सरकारों ने केवल प्रशासनिक सहयोग ही दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान पंजाब सरकार श्री आनंदपुर साहिब को श्वेत नगर बनाने या टेंट सिटी बनाने या संगत की सुविधा के लिए अन्य बुनियादी व्यवस्था करने की योजना बनाती है, तो शिरोमणि कमेटी इसका स्वागत करेगी। लेकिन सिख धार्मिक संस्था से अलग आयोजन किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता। सरकार द्वारा ऐसा करना सदियों पुराने ऐतिहासिक समय पर टकराव पैदा करने का प्रयास है। एसजीपीसी अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि एसजीपीसी शताब्दी समारोह सभी के साथ मिलकर आयोजित करेगी।