मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब सरकार ने किया राघव चड्ढा की शादी का खर्च : सुखबीर

संगरूर, 25 सितंबर (निस) शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आज कहा कि पंजाब सरकार ने राज्यसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा की शादी के खर्च का भुगतान किया है। उन्होंने दावा किया कि राघव...
सुखबीर सिंह बादल संवाददाताओं से बातचीत करते हुए। फाइल फोटो
Advertisement

संगरूर, 25 सितंबर (निस)

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आज कहा कि पंजाब सरकार ने राज्यसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा की शादी के खर्च का भुगतान किया है। उन्होंने दावा किया कि राघव चड्ढा ने राज्यसभा चुनाव के दौरान भरे गये फॉर्म में अपनी आय ढाई लाख रुपये बतायी थी, जबकि उनकी शादी के लिए बुक किये गये होटलों का किराया कई करोड़ रुपये है। बादल ने मामले की जांच की मांग की है।

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि जहां पंजाब सरकार के अधिकारी शादी में आयोजक थे, वहीं पंजाब पुलिस के सैकड़ों जवानों को सुरक्षा छत्र के रूप में तैनात किया गया था। सुखबीर बादल आज पटियाला में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पार्टी नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बलविंदर भूंदड़, पूर्व विधायक हरिंदरपाल चंदूमाजरा, जगजीत कोहली, सुखबीर अबलोवाल और जतिंदर सिंह पहाड़ीपुर भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments