केंद्र से मिले फंड का सही इस्तेमाल करे पंजाब सरकार : खन्ना
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंजाब को बाढ़ राहत कोष के रूप में 1600 करोड़ रुपये की धनराशि दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह राशि केवल अग्रिम राहत है और केंद्र की तरफ से बाढ़ पीड़ितों की मदद में कोई कमी नहीं आने
दी जाएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले तीन वर्षों से पंजाब सरकार केंद्र से मिली धनराशि को अन्य कार्यों पर खर्च कर रही है, जिससे जनता तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही आपदा प्रबंधन के लिए 12 हजार करोड़ रुपये पंजाब को दे चुकी है। अब सूबे की सरकार को बताना होगा कि यह धनराशि कहां खर्च की गई और इसके बावजूद पंजाब क्यों बाढ़ की मार झेल रहा है।
पूर्व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले किसानों ने भी रावी नदी पर धुस्सी तटबंध टूटने के लिए अवैध खनन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पंजाब सरकार से सवाल किया कि गुरदासपुर और पठानकोट की जनता को इस मुद्दे पर कब जवाब दिया जाएगा। भाजपा नेता ने मांग की कि पंजाब सरकार केंद्र से आई धनराशि और उसके खर्च का ब्योरा सार्वजनिक करे। उन्होंने कहा कि केंद्र से जो पैसा जिस मद के लिए आता है, उसे उसी कार्य पर खर्च करना चाहिए ताकि कतार के अंतिम व्यक्ति तक ईमानदारी से लाभ पहुंच सके।