पंजाब सरकार धान का एक-एक दाना खरीदने के लिए तैयार: बरसट
पंजाब सरकार प्रदेश की मंडियों में धान का एक-एक दाना खरीदने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह जानकारी पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने 16 सितंबर, 2025 से शुरू होने वाले खरीफ खरीद सीजन के लिए सुचारू और कुशल खरीद प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दी।
बरसट ने सचिव पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन रामवीर के साथ मिलकर खरीद प्रबंध संबंधी बोर्ड की तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को मंडियों की सफाई, निर्बाध बिजली आपूर्ति, पीने के पानी की सुविधा, शौचालय और बैठने के लिए छाया समेत व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। चेयरमैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सूबे की सभी 1,822 मंडियों एवं खरीद केंद्र धान की फसल की संग्रहण-संरक्षण व्यवस्था के लिए ठोस प्रबंधों से लैस हों, ताकि किसानों, आढ़तियों, मजदूरों और व्यापारियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।