पानी और जवानी बचाने के लिए पंजाब सरकार दृढ़ : वित्त मंत्री
संगरूर, 3 मई (निस)
पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत शनिवार को मानसा जिले के सभी 247 गांवों में नशे के खिलाफ झंडा बुलंद करने वाले पहरेदारों को पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने सम्मानित किया। उन्होंने इन पहरेदारों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि अब जब भगवंत सिंह मान की सरकार है तो नशे का छठा दरिया पूरी तरह से सूखने के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इसका सारा श्रेय उन लोगों को जाता है, जिन्होंने गांव-गांव, घर-घर और मोहल्ले-मोहल्ले से सरकार की इस मुहिम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस जंग में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि आप सरकार पानी और जवानी बचाने के लिए दृढ़ है। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम में सिविल व पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।
एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि नशे के खिलाफ जंग मुहिम के तहत मानसा पुलिस ने अब तक 222 मामले दर्ज करके 338 आरोपियों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा में नशा बरामद किया है।