मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : हरपाल चीमा

संगरूर, 26 अप्रैल (निस) मार्केट कमेटी सुलरघराट के नवनियुक्त चेयरमैन हरविंदर सिंह छाजली ने पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा की मौजूदगी में शनिवार को पदभार ग्रहण किया। चीमा ने कहा कि पंजाब कृषि आधारित राज्य है और...
संगरूर में शनिवार को सुलर घराट मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरविंदर सिंह छाजली वित्त मंत्री हरपाल चीमा की मौजूदगी में पदभार ग्रहण करते हुए। -निस
Advertisement

संगरूर, 26 अप्रैल (निस)

मार्केट कमेटी सुलरघराट के नवनियुक्त चेयरमैन हरविंदर सिंह छाजली ने पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा की मौजूदगी में शनिवार को पदभार ग्रहण किया। चीमा ने कहा कि पंजाब कृषि आधारित राज्य है और कृषि क्षेत्र में सुधारों के लिए मार्केट कमेटियां अहम भूमिका निभाती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी संरचना, विशेषकर सड़क अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में मार्केट कमेटियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। अर्थव्यवस्था के अलावा मार्केट कमेटी के पास श्रमिकों और किसानों के कल्याण के लिए भी योजनाएं उपलब्ध हैं। इस अवसर पर अन्यों के अलावा पनसीड के चेयरमैन महेंद्र सिंह सिद्धू, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन प्रीतम सिंह पीतू, कैबिनेट मंत्री के ओएसडी तपिंदर सिंह सोही, चेयरमैन जसवीर कौर शेरगिल, चेयरमैन अवतार सिंह एलवाल, मार्केट कमेटी सचिव नरिंदरपाल सिंह तथा नवनियुक्त चेयरमैन छाजली के पारिवारिक सदस्य और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

Advertisement

वहीं पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की जघन्य हत्याओं की वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का यह कृत्य मानवता के विरुद्ध है। चीमा शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Advertisement
Show comments