मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab: नशा तस्करी से जुड़े अबोहर के गोलिया की कैलीफोर्निया में गोली मारकर हत्या

Punjab News: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गु्रप ने ली जिम्मेदारी
Advertisement

देविंदर पाल/निस, अबोहर, 24 दिसंबर

Punjab News: ड्रग्स कारोबार से जुड़े कुख्यात तस्कर सुनील यादव उर्फ गोलिया की अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगी गोल्डी बराड़ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ली है।

Advertisement

हत्या की खबर मिलते ही सुनील के गांव वरियामखेड़ा में शोक की लहर दौड़ गई। उसके पिता पवन यादव, जो गांव में खेती और पोस्ट ऑफिस का संचालन करते हैं, के पास लोगों का शोक व्यक्त करने के लिए तांता लगा हुआ है। सुनील यादव दो भाइयों में बड़ा था और पिछले कई वर्षों से अपने परिवार से कोई संपर्क नहीं रखता था।

आपराधिक इतिहास

सुनील यादव के खिलाफ कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। राजस्थान के जोधपुर में उसके खिलाफ 1 क्विंटल 20 किलो हेरोइन का मामला दर्ज है, जिसके बाद उसे भगोड़ा घोषित किया गया। उसके घर पर एनआईए (NIA) की कई बार छापेमारी हो चुकी है। माना जाता है कि सुनील पाकिस्तान से ड्रग्स की बड़ी खेप प्राप्त कर भारत के विभिन्न हिस्सों में उसकी सप्लाई करता था।

गैंगवार का कारण

लॉरेंस गैंग ने सुनील यादव पर पुलिस का मुखबिर होने और उनके साथी अंकित भादू के एनकाउंटर में शामिल होने का आरोप लगाया है। गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि यह हत्या अंकित भादू की मौत का बदला है।

पोस्ट में लिखा गया, “सुनील यादव ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर हमारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था। इसका बदला हमने लिया है और जो भी इसमें शामिल हैं, वे दुनिया के किसी भी कोने में हों, हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं।”

कई थानों में दर्ज से गंभीर आपराधिक मामले

हत्या के पीछे गैंग ने यह भी आरोप लगाया कि सुनील यादव अमेरिका भागकर भी गैंग के खिलाफ मुखबिरी करता रहा। गैंग ने यह चेतावनी दी कि उनके दुश्मन कहीं भी हों, वे उन्हें ढूंढ निकालेंगे। सुनील यादव पर गुजरात में 300 किलोग्राम ड्रग्स के मामले सहित पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न थानों में दर्ज कई गंभीर आपराधिक मामले हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां इस गैंगवार की तह तक जाने के प्रयास में हैं।

Advertisement
Tags :
Abohar newsHindi Newsmurder in CaliforniaPunjabi murder in AmericaSunil Yadav alias Goliaअबोहर समाचारअमेरिका में पंजाबी हत्याकैलीफोर्निया में हत्यासुनील यादव उर्फ गोलियाहिंदी समाचार