Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब बाढ़ त्रासदी : अवैध खनन से तटबंध कमजोर, केंद्र लाएगा राहत व पुनर्वास योजना : शिवराज चौहान

पंजाब में बाढ़ से उत्पन्न गंभीर हालात को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य को इस संकट से उबारने के लिए केंद्र सरकार अल्पकालिक, मध्यमकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं पर काम करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुडीयां पटियाला के गांव खेड़ी गंडियां में आयोजित चौपाल में किसानों से सीधा संवाद करते हुए।-राजेश सच्चर
Advertisement
पंजाब में बाढ़ से उत्पन्न गंभीर हालात को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य को इस संकट से उबारने के लिए केंद्र सरकार अल्पकालिक, मध्यमकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं पर काम करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्थिति पर लगातार नज़र रख रहे हैं और जल्द ही एक व्यापक राहत एवं पुनर्वास पैकेज की घोषणा की जाएगी।

चौहान ने अमृतसर, पठानकोट और गुरदासपुर का दौरा कर नुकसान का आकलन किया। उन्होंने कहा कि फसलों, पशुधन और किसानों की आजीविका पर गहरा असर पड़ा है। उनके अनुसार, पानी उतरने के बाद संक्रमण का बड़ा खतरा होगा। ऐसे में मृत पशुओं का सुरक्षित निपटान और खेतों में जमी सिल्ट की सफाई बेहद जरूरी है, ताकि अगली फसल सुरक्षित रह सके।

Advertisement

कृषि मंत्री ने आरोप लगाया कि अवैध खनन ने नदियों के तटबंधों को कमजोर कर दिया है। उन्होंने याद दिलाया कि वाजपेयी सरकार और तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के कार्यकाल में सतलुज, ब्यास, रावी और घग्गर के किनारे मजबूत तटबंध बनाए गए थे। लेकिन अवैध खनन के कारण ये तटबंध कमजोर हो गए और पानी गांवों तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि भविष्य के संकट से बचने के लिए इनकी बहाली अनिवार्य है।

चौहान ने माना कि चुनौती बेहद बड़ी है, लेकिन केंद्र सरकार राज्य को हर संभव सहयोग देगी। साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार से भी गंभीरता और तत्परता से जमीनी स्तर पर काम करने का आग्रह किया।

केंद्रीय मंत्री ने पंजाब के समाजसेवियों और आम नागरिकों की भावना को सलाम करते हुए कहा कि गांव-गांव में लोग राहत सामग्री, भोजन, कपड़े और दवाइयां पहुंचा रहे हैं। संकट की घड़ी में सेवा करना ईश्वर की पूजा के समान है। पड़ोसी राज्य भी मदद के लिए आगे आए हैं। यही एकजुटता हमें इस आपदा से उबारने की ताकत देगी।

Advertisement
×