Punjab Flood: बाढ़ और सांप का डबल खतरा, सेना ने बुजुर्ग को मौत के मुंह से निकाला
पंजाब में बाढ़ की स्थिति के बीच, लोगों को जहरीले सांपों और मगरमच्छों का भी डर सता रहा है। लोगों ने कई गांवों में मगरमच्छ देखे हैं। ऐसी स्थिति में, अमृतसर में एक बुजुर्ग व्यक्ति को सांप ने डस लिया। शरीर में जहर फैलने लगा था, लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति को सेना के जवानों ने बचा लिया।
सेना ने अमृतसर में बाढ़ में फंसे एक बुजुर्ग सांप के डसे पीड़ित की जान बचाई। समय पर इलाज मिलने के कारण बुजुर्ग बच गया। सेना को सूचना मिली थी कि अमृतसर के गांव गोनेवाला में एक 60 वर्षीय व्यक्ति को सांप ने डस लिया है। बुजुर्ग व्यक्ति का घर भी बाढ़ में डूब गया था। बुजुर्ग व्यक्ति की हालत लगातार खराब होती जा रही थी।
सेना की पैंथर्स डिवीजन ने जिम्मेदारी संभाली और बुजुर्ग व्यक्ति के घर पहुंची। चूंकि नाव घर तक नहीं पहुंच सकी, मौके पर मौजूद सिपाही ने अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में से गुजरते हुए अर्ध-बेहोश बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी पीठ पर उठाकर नाव तक लाया। सांप का जहर बढ़ने के कारण बुजुर्ग व्यक्ति की हालत खराब होती जा रही थी।
सेना ने अपनी एंबुलेंस में बुजुर्ग व्यक्ति को प्राथमिक सहायता दी और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां समय पर इलाज होने के कारण उनकी जान बच गई।