मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab Flood Alert सतलुज-रावी का जलस्तर बढ़ा, कई बांधों से पानी छोड़ा गया

पंजाब और आसपास के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने नदी-नालों के जलस्तर को खतरनाक स्तर तक पहुंचा दिया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भाखड़ा बांध प्रबंधन...
Advertisement

पंजाब और आसपास के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने नदी-नालों के जलस्तर को खतरनाक स्तर तक पहुंचा दिया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भाखड़ा बांध प्रबंधन ने सतलुज नदी में बढ़ते दबाव को देखते हुए सोमवार को दो गेट खोले, जबकि हिमाचल प्रदेश स्थित पोंग डैम से भी पांच फाटक खोलकर पानी छोड़ा गया। इसके चलते सतलुज किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

Advertisement

Punjab Flood Alert  फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों के हुसैनीवाला बॉर्डर, लिलीवाला और कालूवाला समेत कई गांवों में पानी भरने लगा है। जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। कई परिवारों को ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट किया गया है, जबकि प्रशासन और स्थानीय विधायक प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ-साथ राशन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। हालांकि, खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह डूब चुकी हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) के अधिकारियों ने बताया कि जलाशयों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका था। इसी कारण सुरक्षा को देखते हुए गेट खोलने पड़े। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

इधर, जम्मू-कश्मीर में बारिश के बाद रणजीत सागर डैम का जलस्तर 527 मीटर पर पहुंच गया है। अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से पंजाब के माझा क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। रावी नदी उफान पर है, जिससे पठानकोट-जम्मू हाईवे पहले ही बंद हो चुका है और पठानकोट से अमृतसर तक हाई अलर्ट जारी है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में अमृतसर, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, मानसा, पटियाला, रूपनगर, एस.बी.एस. नगर, श्री मुक्तसर साहिब और तरनतारन में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 पर संपर्क करें।

Advertisement
Tags :
Bhakra DamFerozepur Flood AlertFlood in PunjabPong damRavi riverSutlej Riverपंजाब बाढ़पोंग डैमफिरोजपुरभाखड़ा डैमरावी नदीसतलुज नदी