Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब बाढ़ प्रभावित : केंद्र से विशेष राहत पैकेज की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री ने जताई चिंता, प्रधानमंत्री से की केंद्रीय बल भेजने की अपील
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंजाब में आई भीषण बाढ़ से राज्य के अधिकांश हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ से जान-माल, कृषि और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान हुआ है। सबसे अधिक प्रभाव भोआ विधानसभा क्षेत्र से लेकर फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन और अमृतसर जिलों में देखने को मिला है, जहाँ हजारों एकड़ में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। कई ग्रामीण परिवारों को अपने घर खाली करने पड़े हैं और मवेशियों की भी भारी संख्या में मौत हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस आपदा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पंजाब के हालात बेहद चिंताजनक हैं और इस कठिन समय में राहत और बचाव कार्यों में जुटी सेना, एनडीआरएफ और राज्य प्रशासन की टीमों की सराहना की जानी चाहिए।

Advertisement

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि पंजाब के लिए विशेष राहत पैकेज की तुरंत घोषणा की जाए और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के लिए केंद्रीय बलों को राज्य में तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि समय पर सहायता न मिलने की स्थिति में राज्य की अर्थव्यवस्था, जो पहले से ही संकट में है, इस तबाही को सहन नहीं कर सकेगी।

उन्होंने सभी नागरिकों और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे आगे आकर राहत कार्यों में अपना योगदान दें और इस समय राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट हों।

Advertisement
×