Punjab Elections : पंचायत–जिला परिषद चुनाव के लिए प्रशासन तैयार; कल सुबह 8 बजे खुलेंगे बूथ, शाम 4 बजे तक चलेगा मतदान
Punjab Elections : पंजाब में रविवार को होने वाले जिला परिषद और पंचायत चुनावों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतपत्र के जरिए मतदान होगा। मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा।
मतगणना 17 दिसंबर को होगी। इन चुनावों के लिए कुल 1.36 करोड़ मतदाता मतदान के पात्र हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिलों के सभी ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल करते हुए 19,000 से अधिक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिला परिषदों के 347 क्षेत्रों और 153 पंचायत समितियों के 2,838 क्षेत्रों के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान होगा।
अधिकारियों ने बताया कि 860 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं जबकि 3,400 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। चुनाव कार्य के लिए लगभग 44,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच मुकाबला है।
