ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab Crime : पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, हेरोइन के साथ 4 गिरफ्तार

इससे जुड़ी कड़ियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 23 मार्च (भाषा)

पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पंजाब के पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने कहा कि इस सिलसिले में अमृतसर के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) में एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement

उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘एक खुफिया सूचना पर आधारित अभियान में अमृतसर की खुफिया शाखा ने एक मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस दौरान 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यादव ने कहा कि इससे जुड़ी कड़ियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

नवजोत सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और अनिकेत को अमृतसर के छेहरटा में नारायणगढ़ सरकारी अस्पताल क्षेत्र के पास गिरफ्तार किया गया। जाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने तथा राज्य में शांति एवं सद्भाव सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDGP Gaurav YadavHindi Newslatest newsNarcotics-Terror ModulePunjab Crimepunjab newsPunjab Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज