ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab Crime : पास्टर ने किया युवती से दुष्कर्म, अप्रशिक्षित डॉक्टर से करवाया गर्भपात; पीड़ित परिवार ने लगाई मदद की गुहार

2023 में संक्रमण फैलने के कारण बच्ची की दर्द से हुई मौत
symbolic image
Advertisement

मोहाली, 24 अप्रैल (राजीव तनेजा)

पंजाब में पिछले कुछ महीनों में पादरियों द्वारा कथित धार्मिक उपदेश के नाम पर लोगों को गुमराह करने, विशेषकर भोली-भाली लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनके साथ दुष्कर्म करने के मामले लगातार सामने में आ रहे हैं। सबसे पहले पास्टर बजिंदर के खिलाफ मोहाली में मामला दर्ज किया गया और उसकी असली पहचान जनता के सामने आ गई। अब एक लड़की की मौत का ऐसा ही अन्य मामला अभी भी जांच के दायरे में है। मोहाली में हुई प्रेस वार्ता के दौरान पिता ने पास्टर जशन गिल पर उनकी 21 वर्षीय बेटी, जो बीसीए की छात्रा थी को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने और उसका गर्भपात करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

Advertisement

पिता का आरोप है कि एक नकली डॉक्टर की मदद से बेटी का गर्भपात करवा दिया। एक अप्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा जल्दबाजी में किया गया यह गर्भपात घातक साबित हुआ। पिता विक्रम मसीह ने भारी मन से बताया कि कुछ दिन बाद 2023 में संक्रमण फैलने के कारण बच्ची की दर्द से मौत हो गई। इस मामले में जशन गिल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब पीड़ित परिवार की मांग है कि जिस अप्रशिक्षित डॉक्टर ने यह किया है उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए।

आरोप है कि डॉक्टर से समझौता करने के लिए संबंधित थाने का एसएचओ दबाव बना रहा है। उसके डर से वह अपना घर-बार छोड़कर अमृतसर में रहने लगे हैं। मृतका के पिता ने सीएम पंजाब व डीजीपी पंजाब को भी मामले की शिकायत दी है। पीड़ित युवती का पिता आज अपने वकील अनिल सागर के साथ मोहाली पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि उनके परिवार ने अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण अबुलखैर में पादरी जशन गिल के शिविर में जाना शुरू किया था। इसके बाद ही यह सब हुआ।

थाना दीनानगर में शिकायत देने के बावजूद उन्हें 70 दिन तक शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। आखिरकार बढ़ते दबाव के कारण और एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद पादरी जशन गिल पर मामला दर्ज किया गया। जब उन्होंने अवैध गर्भपात करने वाली नकली डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा तो पुलिस ने उसे बचाकर उसकी नौकरानी पर मामला दर्ज कर दिया।

वहीं मामले में थाना दीनानगर के एसएचओ अमृतपाल सिंह रंधावा का कहना है कि मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। जांच में जो अपराध सामने आया उसके तहत कार्रवाई कर दी गई है। आगे की जांच एसआईटी अमृतसर कर रही है। जो फैक्ट्स सामने आएंगे उसके हिसाब से एसआईटी कार्रवाई कर देगी। उसमें हम कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते।

Advertisement
Tags :
Bhagwant MannDainik Tribune newsDGP PunjabHindi Newslatest newsPastor Jashan GillPunjab Crimepunjab newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज