मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab Crime News गैंगस्टर भगवानपुरिया की भाभी ऑस्ट्रेलिया भागने की कोशिश में अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार

अमृतसर, 8 जुलाई (ट्रिन्यू) पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी लवजीत कौर को सोमवार देर रात अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह ऑस्ट्रेलिया भागने की कोशिश...
Advertisement

अमृतसर, 8 जुलाई (ट्रिन्यू)

पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी लवजीत कौर को सोमवार देर रात अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह ऑस्ट्रेलिया भागने की कोशिश कर रही थी। लवजीत कौर के खिलाफ गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा बरियार से जुड़े एक हत्या मामले में लुकआउट सर्कुलर (LOC) पहले ही जारी किया जा चुका था।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात लवजीत कौर एयरपोर्ट पहुंची और ऑस्ट्रेलिया की उड़ान पकड़ने की तैयारी में थी। तभी सुरक्षा एजेंसियों ने LOC के आधार पर उसकी पहचान की और तुरंत बटाला पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले ही भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और रिश्तेदार कर्मवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लवजीत कौर का इन हत्याओं में क्या कोई संबंध है या नहीं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लवजीत कौर से गहन पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि हत्या मामले से जुड़े अन्य आरोपियों और संभावित साजिश का खुलासा किया जा सके।

Advertisement
Tags :
Gangster NewsGurpreet Gora BariarJaggu BhagwanpuriaPunjab crime newsअमृतसर एयरपोर्टगैंगस्टर की भाभीभगवानपुरिया गिरोहलवजीत कौर गिरफ्तारहत्या मामला पंजाब