Punjab Crime News : जीजा ही 3 साल से नाबालिग साली को बना रहा था हवस का शिकार; पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा
Punjab Crime News : पंजाब के लुधियाना से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति पर अपनी ही 17 वर्षीय नाबालिग साली को नशा देकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगा है। इस हैवानियत का खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि आरोपी की पत्नी और पीड़िता की बहन ने ही किया। घटना का पता चलने पर भड़के लोगों ने आरोपी जीजा को पकड़कर उसकी धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़िता की बहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी को 13 साल हो चुके हैं और उसके तीन बच्चे हैं। उसका पति पिछले 3 साल से उसकी छोटी बहन को नशीली दवाएं दे रहा था। महिला ने बताया, जब रात को मैं सो जाती थी, तो मेरा पति मेरी बहन के साथ रेप करता था। उसने यह भी शक जताया कि आरोपी ने पहले उसकी बहन का गर्भपात भी करवाया है।
महिला के अनुसार, वीरवार रात जब उसने अपनी बहन को गुमसुम और डरा हुआ देखा तो उसे शक हुआ। उसकी बहन ने पजामा उल्टा पहना हुआ था और उससे ठीक से चला भी नहीं जा रहा था, जबकि उसका पति नग्न अवस्था में था। जब उसने सख्ती से पूछा तो 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली उसकी बहन ने रोते हुए सारी आपबीती सुना दी।
जब पीड़िता की बहन आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने कैलाश नगर पुलिस चौकी पहुंची, तो वहां भी जमकर हंगामा हुआ। आरोपी और उसका भाई वहां पहुंच गए और महिला को धमकाने लगे। यह देखकर वहां मौजूद लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने आरोपी जीजा और उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी।
इस मामले पर पुलिस चौकी कैलाश नगर के इंचार्ज भजन लाल ने कहा कि महिला की शिकायत मिल गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।