मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab Crime : नशा करने से रोका तो पति ने की हदें पार, टी-शर्ट से घोंटा पत्नी का गला; रोपड़ की डुगरी कोटली नहर में फेंका शव

पुलिस ने आरोपी पति व साथ देने वाले दोस्त के खिलाफ किया हत्या का मामला दर्ज
Advertisement

Punjab Crime : नशा करने से रोकने पर एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। लाश को खुर्द-बुर्द करने के लिए उसे एक बैग में बंद कर शव को रोपड़ की एक नहर में फेंक दिया। इस हत्याकांड में आरोपी पति ने अपने दोस्त का साथ लिया।

खुलासा होने पर पुलिस ने मृतक महिला के आरोपी पति व उसके दोस्त के खिलाफ हत्या, अपराध के साक्ष्य को गायब करना या अपराधी को बचाने के लिए झूठी जानकारी देना और एक से अधिक लोगों का अपराध में शामिल होने के तहत मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की पहचान कमजीत सिंह (पति) निवासी दशमेश नगर खरड़ व सुखदीप सिंह (आरोपी पति का दोस्त) के रूप में हुई है।

Advertisement

दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला मृतक राज कौर के भाई कुलदीप सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है। लुधियाना के सिटी ईयाली खुर्द के रहने वाले 34 वर्षीय कुलदीप सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह डीएमसी अस्पताल में काम करता है। वह तीन भाई-बहन है। उनकी सबसे बड़ी बहन राज कौर की शादी वर्ष 2023 में कमलजीत सिंह निवासी शिवालिक सिटी सेक्टर-127 खरड़ में सिख रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद उसका जीजा शराब पीने का आदी हो गया और नशा करने लगा।

बहन राज कौर पति को नशा करने से रोकती थी। इस बात को लेकर उसका जीजा बहन राज कौर के साथ मारपीट करता था। 10 अगस्त को उसकी बहन ने अपनी मां गुरदीप कौर को फोन किया और वह उस समय काफी डरी हुई थी। बात करते हुए अचानक बीच में फोन कट गया। उसकी मां बहन राज कौर को बार-बार फोन कर रहे थे, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। उसकी मां और कुलदीप सिंह दोनों बहन का हालचाल पूछने के लिए 20 अगस्त को खरड़ उसके घर पर पहुंचे। घर पहुंचने पर उसकी बहन राज कौर उन्हें नहीं मिली।

उसके जीजा से पूछने पर उसने बताया कि वह घर छोड़कर कहीं चली गई है। उन्हें मामले में शक हुआ और जब उसके जीजा से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 13 अगस्त को उसका राज कौर के साथ झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर उसने राज कौर का टी-शर्ट से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसकी लाश को खुर्द -बुर्द करने के लिए शव को एक बड़े बैग में डाल दिया।

बाद में उसने अपने दोस्त सुखदीप सिंह डिंपी निवासी गांव बडाला को मौके पर बुलाया और उसकी मदद के साथ गाड़ी में शव वाला बैंग लेकर वह रोपड़ पहुंचे। उन्होंने शव को गांव डुगरी कोटली जिला रोपड़ की पक्की नहर में फेंक दिया। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी शिकायत दी और कमलजीत सिंह व उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। गोताखोरों की मदद से उसकी बहन का शव पुलिस की मौजूदगी में बरामद किया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDrug ProblemHindi Newslatest newsMohali CrimeMohali NewsPunjab Crimepunjab newsRopar Canalwife murderदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार