मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab Crime : BSF ने भारत-पाक सीमा से पकड़े 2 पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन, सर्च में पिस्तौल भी बरामद

Punjab Crime : BSF ने भारत-पाक सीमा से पकड़े 2 पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन, सर्च में पिस्तौल भी बरामद
Advertisement

चंडीगढ़, 24 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Punjab News : पहलगाम हमले के बीच बीएसएफ ने बीते 24 घंटे के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर में सीमा पार तस्करी के कई प्रयासों को विफल किया है। बीएसएफ प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर गांव हरदो रतन, महावा, राजाताल और गल्लूवाल के पास के खेतों से दो पाकिस्तानी ड्रोन, 2 हेरोइन की खेप बरामद की।

Advertisement

इन पैकेटों में 1.6 किलोग्राम से अधिक हेरोइन थी। इसके अलावा एक पिस्तौल और पिस्तौल के पुर्जे और गोला-बारूद जब्त किया गया है। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। गश्त को तेज कर दिया गया है। बरामदगी में एक डीजेआई माविक-3 क्लासिक और एक डीजेआई एयर-3 एस ड्रोन शामिल हैं।

तस्करी के सामान को धातु के छल्ले और हवाई बूंदों के लिए रोशनी वाली पट्टियों के साथ पीले चिपकने वाले टेप का उपयोग करके सुरक्षित किया गया था। बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ तेजी से संयुक्त अभियान और तकनीक आधारित जवाबी कार्रवाई करते हुए यह बरामदगी की है।

Advertisement
Tags :
bsfDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newsindia pakistan borderlatest newsPakistani droneTerrorist Attack in Pahalgamदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार