ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab Crime : हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, जग्गू भगवानपुरिया गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

शस्त्र अधिनियम सहित कम से कम 8 आपराधिक मामले हैं दर्ज
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

चंडीगढ़, 1 मार्च (भाषा)

पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने अमृतसर से जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करके हथियार तस्करी में शामिल ‘मॉड्यूल' का भंडाफोड़ किया है। आरोपी की पहचान गुरबाज सिंह के रूप में हुई है।

Advertisement

तरनतारन जिले के वारिंग सूबा सिंह गांव के निवासी गुरबाज सिंह पर हत्या का प्रयास, झपटमारी, स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम सहित कम से कम 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि यह कार्रवाई अमृतसर की ‘काउंटर इंटेलिजेंस' शाखा से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की गई।

गुरबाज सिंह और उसके साथी जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और उनके पास अवैध हथियार हैं, जिनका इस्तेमाल वे सीमावर्ती राज्य में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए करेंगे। पता चला कि गुरबाज सिंह अमृतसर-तरनतारन बाईपास राजमार्ग पर भारतीय प्रबंधन संस्थान, अमृतसर के निकट एक गिरजाघर के पास किसी को हथियार देने वाला था।

त्वरित कार्रवाई करते हुए कई पुलिस टीम ने इलाके में छापेमारी की। आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। अवैध हथियार के धंधे में संलिप्त अन्य व्यक्तियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
Amritsar CrimeDainik Tribune newsDirector General of Police Gaurav YadavHindi NewsJaggu Bhagwanpuria Ganglatest newsPunjab CrimePunjab Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज