ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab Crime: पटियाला में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या, हमलावरों ने बरसाईं गोलियां

मृतक ताऊ के फूल चुनने श्मशान घाट गया था युवक
Advertisement

संगरूर, 29 नवंबर (निस)

Punjab Crime: आज सुबह गैलालोर गेट पटियाला के पास एक श्मशान में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नवनीत सिंह के रूप में की गई है जो अपने मृतक ताऊ के फूल चुनने श्मशान घाट गया था।

Advertisement

जब वह अन्य रिश्तेदारों के साथ श्मशान घाट पर मौजूद थे, तभी दो हमलावर आगे आए और फायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने नवनीत सिंह के सिर पर नजदीक से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना के संबंध में एसपी सिटी सरफराज आलम ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह हत्या संपत्ति विवाद का नतीजा लग रही है।

पुलिस ने यह भी बताया कि 315 बोर से दो गोलियां मारी गई। आरोपी ने शॉल ओढ़ा हुआ था और मौंकी कैप पहन रखी थी । पुलिस के मुताबिक, दो हमलावर सफेद कार में आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मृतक नवनीत सिंह सनौरी अड्डा स्थित एक होटल में काम करता था। बता दें कि मृतक नवनीत सिंह अपने माता-पिता का दत्तक पुत्र था।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMurder of YouthMurder of youth in PatialaMurder of youth in Punjabpunjab newsपंजाब में युवक की हत्यापंजाब समाचारपटियाला में युवक की हत्यायुवक की हत्याहिंदी समाचार