ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab Crime : बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 3 गुर्गे बिहार से गिरफ्तार, नेपाल भागने की कर रहे थे कोशिश

'नार्को-टेरर मॉड्यूल' का भंडाफोड़, 3 मोबाइल फोन और नेपाली मुद्रा जब्त
Advertisement

चंडीगढ़, 15 मार्च (भाषा)

Punjab Crime : पंजाब पुलिस ने शनिवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक 'नार्को-टेरर मॉड्यूल' का भंडाफोड़ करने का दावा किया। पुलिस का दावा है कि नेपाल भागने की कोशिश कर रहे इसके 3 प्रमुख गुर्गों को बिहार से गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान करणदीप यादव (21), मुकेश कुमार (29) और साजन सिंह (24) के रूप में हुई है। ये सभी अमृतसर के खंडवाला छेहरटा के निवासी हैं। उनके पास से 3 मोबाइल फोन और नेपाली मुद्रा जब्त की गई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित बीकेआई के मुख्य साजिशकर्ता हरविंदर रिंदा के निर्देश पर काम कर रहे थे।

गिरफ्तार किए गए लोग अमृतसर के खंडवाला और छेहरटा इलाकों के रहने वाले हैं। उन्हें बिहार के मधेपुर से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे नेपाल भागने की योजना बना रहे थे। तीनों को आगे की पूछताछ के लिए पंजाब वापस लाया जा रहा है। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चलाया गया था।

Advertisement
Tags :
Babbar Khalsa InternationalBiharDainik Tribune newsDGP Gaurav YadavHindi Newslatest newsNarco-Terror ModuleNepalPunjab Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज