Punjab Crime : मालेरकोटला में एक महिला समेत 2 जासूस गिरफ्तार, देश विरोधी गतिविधि करने का मामला दर्ज
गुरतेज सिंह प्यासा निस
संगरूर, 11 मई
Punjab Crime : पंजाब पुलिस मलेरकोटला ने दो जासूसों को गिरफ्तार किया है, जो भारत की सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेज रहे थे। इनमें एक महिला भी शामिल हैं गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गुजाला (महिला) और यामीन मोहम्मद के रूप में हुई है, जो दोनों मलेरकोटला के रहने वाले हैं। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
एसएसपी मालेरकोटला के अनुसार यह सफलता पुलिस द्वारा फलकशेर मसीह और सूरज मसीह नामक दो व्यक्तियों द्वारा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को सेना के छावनी क्षेत्रों और हवाई अड्डों के बारे में संवेदनशील जानकारी व तस्वीरें लीक करने में कथित भूमिका के लिए उन्हें गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद सामने आई है। यह लोग जानकारी पाकिस्तान के एक अधिकारी को भेजी जा रही थी, जो दिल्ली में पाक हाई कमीशन (राजनयिक दूतावास) में तैनात है। इनको ऑनलाइन पेमेंट मिल रहा था।
वे पैसों के बदले भारतीय सेना की गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान भेजते थे। जब पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली तो एक व्यक्ति को पहले पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में दूसरे व्यक्ति का नाम बताया व उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से दो मोबाइल फोन जब्त मिले हैं और पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एसएसपी मालेरकोटला गगन अजीत सिंह के अनुसार मलेरकोटला पुलिस ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़े दो जासूसों को गिरफ्तार कर लिया गया है। खुफिया जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध को भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारी पाक स्थित हैंडलर को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान किए गए खुलासे के आधार पर दूसरे आरोपी की पहचान की गई और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्सपर जानकारी साझा करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस भविष्य में भी देश और राज्य की सुरक्षा के लिए इसी तरह काम करती रहेगी।डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी गोपनीय जानकारी के बदले ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर रहे थे। वे हैंडलर के साथ लगातार संपर्क में थे और उसके निर्देशों के अनुसार अन्य स्थानीय युवकों के साथ मिलकर गतिविधियां नोट करते थे। आरोपियों से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दोनों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधि करने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है।