फरीदकोट में पंजाब के मुख्यमंत्री का ऐलान : हर परिवार को 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर : भगवंत सिंह मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फरीदकोट में आयोजित राज्य स्तरीय 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्य सचिव के. ए. पी. सिन्हा और पुलिस महानिदेशक गौरव यादव भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह, उधम सिंह, सुखदेव और लाला लाजपत राय सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए ऐलान किया कि राज्य में 2 अक्तूबर से मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लागू होगी। इसके तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ 552 निजी अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है और इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
मान ने बताया कि प्रदेश में 881 आम आदमी क्लीनिक पहले ही खोले जा चुके हैं, जहां रोजाना करीब 70 हजार मरीज उपचार प्राप्त करते हैं। जल्द ही इनकी संख्या 1,000 तक बढ़ाई जाएगी। शिक्षा क्षेत्र में उन्होंने कहा कि ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ की स्थापना की जा रही है और पंजाब ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि 2017 में राज्य 29वें पायदान पर था।
ड्रग्स के खिलाफ मुहिम ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा तस्करों पर कठोर कार्रवाई हो रही है। गांवों में डिफेंस कमेटियां बनाई गई हैं और पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हो रही तस्करी रोकने के लिए सीमा पर अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले तीन वर्षों में 55,000 युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गईं। सिंचाई व्यवस्था में सुधार का उल्लेख करते हुए मान ने कहा कि जब उन्होंने कार्यभार संभाला था तब नहर का पानी केवल 21% खेतों तक पहुंचता था, जो अब बढ़कर 63% हो गया है। पहली बार नहर और नदी का पानी गांवों के अंतिम छोर तक पहुंचाया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में तिरंगा फहराया।